सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- महिला थाना परिसर में रविवार को आयोजित परिवार परामर्श दिवस पर कुल सात मामलों में चार मामलों में आपसी समझौता कराया गया तथा तीन मामलों में एक पक्ष की मौजूदगी व किन्ही कारणों से सहमति ना होने पर उन्हें अगली तारीख दी गई। महिला थाना प्रभारी संतु सरोज ने बताया कि पुलिस परिवार बसाने का भी कार्य करता है, पुलिस
परिवार परामर्श केंद्र रविवार को परिवारिक परामर्श दिवस में पिछले साल 26 दिसंबर को एक मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का आया इसमें दो जनवरी को आपस में समझौता करा कर दोनों पक्षों को राजी कराते हुए घर भेजा गया था उनमे फिर विवाद हो गया। रविवार को दोनों पक्षों को बुलाकर काफी समझा कर उनमें आपस में सहमति बनवा दी गई जिसके कारण दो परिवार फिर एक हो गए। सन्तु सरोज ने बताया कि
इस मामले में पति और पत्नी में आपस में विवाद था दोनों लगभग एक साल से अलग रह रहे थे अब आपसी समझौते व परिजनों की सहमति से समझा-बुझाकर एक साथ रहने को राजी किया गया। इसके साथ ही तीन और प्रकरण थे जो पूर्व से चल रहे थे उन परिवारों में भी समझौता करा दिया गया तथा तीन मामलों में आगे की तारीख दी गई। इस दौरान मंजू देवी, सीमा दीक्षित, संगीता श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव आदि मौजूद रही।