ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र के अंतर्गत अति दूरूह व जंगल पहाड़ों से घिरा कनहर नदी के किनारे स्थित ग्राम पंचायत करहीया व बोधाडिह से सटकर बहने वाली कनहर नदी से अवैध बालू खनन व परिवहन जोरों पर चलने की सूचना पर बिती रात पहुंचे उपजिलाधिकारी दुद्धी प्रमोद कुमार तिवारी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव ने अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टरों को पुलिस बल व थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान के नेतृत्व में घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास कर ही रहे थे कि रात्रि का फायदा उठाकर कई ट्रैक्टर भागने में सफल रहे किसी तरह से एक ट्रैक्टर व दो लोगों को पकड़ा गया। जिसके ऊपर खान अधिकारी रावर्सटगंज के द्वारा खान, खनन अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने बताया कि बीती रात उच्चाधिकारियों के द्वारा उक्त गांव में अवैध बालू खनन में लिप्त
ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है जिसमें एक ट्रैक्टर व मुकेश यादव, लोकनाथ यादव को भी गिरफ्तार किया गया। इनके ऊपर खान अधिकारी के द्वारा खनन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं ग्रामीणों की मानें तो बीती रात उक्त द्वोय अधिकारी के द्वारा कनहर नदी के किनारे बसे उक्त दोनों गांव में अवैध बालू खनन में लिप्त ट्रैक्टर व लोगों को पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें कुडवा ग्राम पंचायत निवासी एक व्यक्ति का बालू लदा ट्रैक्टर पकड़कर ले जा ही रहे थे कि तुमींया प्राथमिक विद्यालय के पास पहले से मौजूद दर्जनों महिला व पुरुषों ने ट्रैक्टर को घेराबंदी करके रोक लिया व उक्त दोनों अधिकारियों के चंगुल से बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गये। वही कोन पुलिस के द्वारा इसी क्षेत्र में बीती रात्रि को एक ट्रैक्टर पर जंगल का अवैध बोल्डर की परिवहन करते हुए पकड़ा गया उसे भी रात्रि को ही ना जाने किन परिस्थितियों में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों में पुलिस की ऐसी कार्यशैली व कार्रवाई पर इस बात की चर्चा है कि आखिर अवैध खनन में लिप्त लोग मस्त हैं दिखावा के लिए या कोरम पूरा करने के लिए एक ट्रैक्टर को पकड़ कर कार्रवाई की जाती है जबकि इस इलाके में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में बाहर से आकर खनन करता ट्रैक्टर व टिपर से अवैध बालू का खनन व परिवहन होता रहता हैं।