बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग जगहों से गांजा और अंग्रेजी शराब के साथ बभनी पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एवं विधान सभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपराध एवम् अपराधियों को नियंत्रित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में दिन गुरुवार को बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर साय चार से छ बजे के करीब सब इंस्पेक्टर शशि भूषण मय हमराहियों भरत यादव ,

विनोद कुमार, रंजना कुमारी के साथ क्षेत्र में निकले तभी मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम रोना टोला निवासी बभनी मुकुंद लाल गुप्ता पुत्र मुन्नीलाल गुप्ता गांजा बेच रहा है बभनी पुलिस ने उसको घर के सामने से पकड़ा तो उसके पास से एक किलो सत सौ सोलह ग्राम गांजा बरामद किया उसे गिरफ्तार कर 8/20 NDPS act के तहत जेल भेज दिया वहीं दूसरी ओर क्षेत्र भ्रमण में निकले सब इंस्पेक्टर बजरंग बली चौबे मय हमराहियों बृजेश यादव , सतीश पटेल , जय प्रकाश के साथ सघन अभियान में थे कि मुखबिर से सूचना मिली तो तत्काल हरकत में आते हुए ग्राम इकदिरी निवासी विजय नारायण गुप्ता पुत्र हरिशंकर गुप्ता को उसके घर पर रखा नाजायज एक किलो दो सौ छानबे ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसे गिरफ्तार कर 8/20 NDPS act के तहत जेल भेज दिया । इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक व बभनी पुलिस के सयुंक्ट छापेमारी अभियान में सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार सिंह मय हमराहियों अक्षय कुमार यादव , सुनील पटेल , प्रकाश कुशवाहा को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के निवासी लक्ष्मी नारायण साहू पुत्र हरिशंकर साहू अवैध रूप से अंग्रेजी शराब व देसी शराब का खेप ले जा रहा है तो संदेह पर बभनी पुलिस ने वाराणसी अंबिकापुर मार्ग पर दक्षिण स्थित घर से एम पी की बनी शराब के साथ धर दबोचा तो उसके पास से एक सौ शीशी अंग्रेजी शराब की बोतल और बत्तीस शीशी देसी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार के 60/63 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया बभनी पुलिस की इस कामयाबी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal