सोनभद्र- वरिष्ठ पत्रकार व मीडिया फोरम आफ इंडिया के का0 राष्ट्रीय अध्यक्ष मीथिलेश प्रसाद द्विवेदी के जन्मदिन पर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम मोहन पाठक पूर्व कुलपति नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ओम प्रकाश तिवारी व राष्ट्रीय स्तर पर सोनभद्र का परचम लहराने वाली कवयित्री डा0 रचना तिवारी व बार कौंसिल आफ उ0प्र0 के सदस्य राकेश शरण मिश्र व राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी व आयोजक राजेश कुमार गोस्वामी
की उपस्थिति में हुए। मुसहीं फोर एस विद्यालय में सोमवार को हुए एक पत्रकारो के कार्यक्रम में राम अनुज धर द्विवेदी- अधिवक्ता/ पत्रकार घोरावल सोनभद्र को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु उपस्थित अतिथियों द्वारा पत्रकार गौरव की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। यह आयोजन वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के 74वे जन्मदिन के अवसर पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन के दौरान तमाम लोगों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में राम अनुज धर द्विवेदी को प्रमाण पत्र, लेखनी, डायरी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोविड-19 का पूर्णतया पालन करते हुए उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर विवेक पाण्डेय, नंद किशोर, राजकुमार, राजेश कुमार पाठक आदि लोग मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार भोला नाथ मिश्र ने किया।