शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जंग बहादुर सिंह इण्टर कालेज के ग्राउंड में चल रहे स्वर्गीय गौरीशंकर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पहला सेमीफाइनल मैच चोपन एवं घोरावल के बीच खेला गया। चोपन ने टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवरों में चोपन ने 220 रन 9 विकेट के नुक़सान पर बनाए

और घोरावल को 20 ओवरो में 221 रन का लक्ष्य दिया। चोपन के खिलाड़ी सर्वाधिक रन विश्वजीत ने 41 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 111 रन बनाए जिसमें 8 छक्का एवं 12 चौका शामिल रहा व आकाश ने शानदार 37 गेंदों पर 70 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी घोरावल की टीम 93 रनों पर ऑल आउट हो गई यह मैच चोपन ने 118 रनों से जीत का फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल मैच में मुख्य अतिथि अजीत रावत एवं विशिष्ट अतिथि परीक्षित रहे।

मैच के हीरो मैन ऑफ द मैच रहे विश्वजीत को आई हुई अतिथि श्रीमती पुष्पा सिंह के हाथों से प्रदान किया गया। मैच के अंपायर अमित सिंह एवं खुर्शीद हाशमी व स्कोरर कृष्णा एवं कशिम कमेंटेटर की भूमिका में अमृत गुप्ता अरविंद पटेल रहे। कमेटी के पदाधिकारी सुरेश सिंह, आलोक पटवा राजू, अल्ली विशाल केशरी, कुलदीप पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal