प्रथम शिविर आयोजन में 50 बंदियों की आंखों की जांच के साथ चश्मो का हुआ वितरण
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जिला कारागार बुलन्दशहर के कारागार अधीक्षक के द्वारा नई सोच पहल के तहत जिला कारागार में डेंटल क्लीनिक और आई क्लीनिक की स्थापना किया गया। उक्त सम्बन्ध में जिला कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि डेंटल क्लीनिक की तरह अब आई क्लीनिक की स्थापना हो जाने से कारागार में निरुद्ध महिला पुरुष बंदियों की आंखों की जांच परम्परागत मशीन व

कम्प्यूटराईज्ड मशीन से भी जांच कराने की व्यवस्था की गई है। इसमें मुख्य रूप से ग्लोबल आई केयर एण्ड आप्टीकल सेन्टर , पहासू बुलन्दशहर,का सहयोग लिया गया है। इसमें

डाक्टर अमरेन्द्र सिंह के द्वारा 50 महिला पुरुष बंदियों की निःशुल्क जांच दवा के साथ चश्मे भी उपलब्ध कराये गये। उन्होंने ने आगे बताया कि इस व्यवस्था हो जाने से कारागार में निरुद्ध बन्दी अपनी आंखों की जांच कारागार में ही करा सकेंगे और साथ ही कारागार प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सुरक्षा सम्बन्थित चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal