रावर्टसगंज लेखपाल संघ को हराकर घोरावल अगले चक्र में

शाहगंज-सोनभद्र- स्वर्गीय गौरीशंकर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आज मैच घोरावल एवं लेखपाल संघ रावर्टसगंज के बीच खेला गया। लेखपाल संघ ने पहले टाँस जीतकर पहले गेदबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 18 ओवरों में घोरावल की टीम ने 159 रन बनाए और लेखपाल संघ को 18 ओवरो में 160 रन का लक्ष्य दिया। जिसमे सर्वाधिक रन ने 29 गेंदों का सामना करते हुए शानदार

63 रन बनाए जिसमें तीन छक्का और पांच चौके शामिल रहे लेखपाल संघ 138 रन ही बना सकी और यह मैच 22 रनों से हार गई। जिसके इस मैच के मैन ऑफ द मैच साहिल रहे इन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 63 रन बनाए जिसमें शानदार 3 छक्का व 5 चौके शामिल रहे एवं बालिग करते हुए साहिल ने 2 विकेट भी लिए और मैच के हीरो रहे।

Translate »