विधायक सदर भूपेश चौबे ने उपेन्द्र कुमार को कृत्रिम पैर लगवाकर किया लाभान्वित

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विधायक सदर भूपेश चौबे ने 30 दिसम्बर को विकास भवन परिसर में विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना वित्तीय वर्ष-2021-22 से 01 लाख रूपये धनराशि की लागत से निर्मित उच्च गुणवत्ता वाला कृत्रिम पैर लगवाकर उपेन्द्र कुमार ग्राम-कचनरवा, विकास खण्ड कोन को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या, ब्लाक प्रमुख कोन प्रतिनिधि शशांक मिश्रा, ब्लाक प्रमुख नगवां

आलोक सिंह, मण्डल अध्यक्ष कोन सुनील जायसवाल, सन्तोष शुक्ला, अनूप तिवारी, सन्जू श्रीवास्तव, गौरव शुक्ला, विकास मिश्रा, उत्कर्ष पाण्डेय, रिन्कू पाठक, गोलू राय, मण्डल अध्यक्ष सुनील पटेल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय के वरिष्ठ सहायक श्यामल कुमार गाॅगुली, राजकुमार, विनय, मो0 तलबा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी, सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसम्बर, 2021 को जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें निजी क्षेत्र की ओम इण्टर प्राईजेज में 53 एक्सजेन्ट एक्वा प्रा0लि0 में 33, एस0के0एच0वाई लि0 में 14, बी0के0टी0 टायर्स लि0 में 15, निशान्त समाज कल्याण में 19 एवं इंडियन एसोसिएट में 17 कुल 06 कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 151 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया। रोजगार मेले का आयोजन प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी सच्चिदानन्द की अध्यक्षता में किया गया। मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, हरिनाथ, पवन कुमार सोनकर, जीमल अहमद आदि लोग उपस्थित रहें।

Translate »