बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिन मंगलवार को बभनी पुलिस ने सागोबंध लैंपस से एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में निकले तभी सगोबांध लैंपस के पास

राम प्यारे पुत्र हरिनारायण रुनियार निवासी ग्राम बिल्हरतोला सागोबांध को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ये अभियुक्त बभनी थाना का सक्रिय अपराधी है इसके बिरुद्घ पूर्व में अवैध शराब परिवहन का अभियोग थाना बिजपुर और थाना म्योरपुर में पंजीकृत है । बभनी पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को धारा 379/411 आई पी सी व 4/21 खान एवं खनिज विकास का विनियमन अधिनियम के अंतर्गत जेल भेज दिया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal