एडिशनल एसपी जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्या और कुछ इमदाद भी बांटे

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुटबेढवा ग्राम पंचायत में झारखंड बॉर्डर पर सततवाहिनी नदी के तट पर स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में आज दोपहर के बाद पहुंचे एडिशनल एसपी ऑपरेशन डॉक्टर राजीव कुमार सिंह ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी व कुछ इमदाद भी बांटे। दोपहर के बाद पहुंचे एडिशनल एसपी ऑपरेशन डॉक्टर राजीव कुमार सिंह ने भारतीय

इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में लगे जन चौपाल में मौजूद ग्रामीण व चौकीदारों से कहा कि आगामी विधानसभा के मद्देनजर आप सभी लोग अपने-अपने गांव में वोट की राजनीति करने वालों के द्वारा मतदान करने में बाधा पहुंचाने, गांव में अशांति फैलाने वाले, असामाजिक तत्वो, पैसा बांटने वाले, दारु मुर्गा खिलाने वालों, दबाव देकर मतदान करवाने वाले जैसे लोगों पर अपनी सतर्कता नजर बनाए रखें तथा ऐसे लोगों को गांव में प्रवेश करने पर रोकने का प्रयास करें साथ ही साथ अगर ऐसे लोग गांव में अशांति फैलाकर मतदान के पूर्व या मतदान के दिन अशांति फैलाने का काम करते हैं तो आप

गांव के चौकीदार से या स्थानीय थाने पर सेल फोन के माध्यम से अवगत कराएं ताकि आप सुरक्षित मतदान कर सकें व गांव में अमन चैन बना रहे। स्थानीय पुलिस आपके हर समस्याओं के निदान करने के लिए हर समय तैयार है आप गांव की समस्याओं को स्थानीय प्रशासन तक जरूर पहुंचाएं जो भी गांव की अमन-चैन को बिगाड़ने का काम करेगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा अगर आपको गांव में किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो उसे हमें अवगत कराएं हम अपने स्तर से तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों के स्तर से उसका निदान कराने का पूरा प्रयास करेंगे। फुलवार ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने कहां की पंचायत में एक बांध को टूटे लगभग छः वर्ष हो गए हैं जिसे मरम्मत कराने के लिए ग्रामीणों ने तहसील दिवस से लेकर उच्चाधिकारियों तक अवगत कराया जिसका

आज तक समाधान नहीं हो सका। वही संजय कुमार गुप्ता बूटबेढवा ने कहा कि बीते दिनों ग्राम पंचायत में सफाई के दौरान स्थानीय ग्रामीण व सफाई कर्मी में कुछ विवाद हो गया था जिसका आज तक निराकरण नहीं हो सका है जिसके कारण गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सूरजमल यादव बरखोरहा ने कहा कि बैरखण से लेकर बरखोरहा तक लगभग 7 किलोमीटर रोड बुरी तरह से खराब हो गई है जिसकी मरम्मत करवाना जरूरी है तथा बरखोरहा ग्राम पंचायत से सटा झारखंड का सीमा प्रारंभ होता है इस सीमा पर झारखंड के लोगों का अक्सर आवागमन बना रहता है तथा हम ग्रामीण भी नहीं जान पाते हैं कि झारखंड व थाना क्षेत्र का सीमानंकन कराया जाए। योगेश कुमार बोम ने कहा कि धुमा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के द्वारा नौकरी का झांसा देकर हम ग्रामीणों को लाखों रुपए लिया गया है तथा नौकरी भी नहीं लगा और पैसा देने में आनाकानी कर रहा है इसका निदान कराया जाए नंदकिशोर गुप्ता ने कहा कि ग्राम पंचायत में एफसीआई गोदाम के सामने नाली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है तथा नाली का गंदा पानी बीते कई महीनों से अनवरत रोड पर बह रही है तथा बड़ी-बड़ी गाड़ियों को खड़ा करके कुछ लोग आवागमन बाधित कर रहे हैं। मेदनीखाड ग्राम पंचायत मुन्नालाल गौतम ने कहा कि ग्राम पंचायत में सरकार के द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व राजकीय बालिका हाई स्कूल का निर्माण होकर पड़ा हुआ है जिसमें बालिकाओं का पठन-पाठन शुरू नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रमेश यादव ने कहा कि महुली से बोम तक लगभग 6 किलोमीटर सड़क मार्ग पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कुछ इस कदर अतिक्रमण कर दिए गए हैं कि आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके परिपेक्ष में मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी ऑपरेशन में कहां की समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारियों से जल्द ही करा दिया जाएगा। तत्पश्चात जन चौपाल में मौजूद स्थानीय ग्रामीणों को चांदनी कुमारी जोरूखाण, सुनीता कुमारी बांसीनबगरबा, शबनम जहां बैरखण, रिंकी कुमारी हरपुरा, हीरावती देवी घिवही, आरती कुमारी सलैयाडीह, पूनम कुमारी केवाल को सिलाई मशीन दिया तथा मौजूद ग्रामीणों में दो दर्जन ट्रार्च, दो दर्जन मच्छरदानी, खिलाड़ियों को खेलने के लिए वॉलीबॉल व नेट तथा चौकीदार को साफा व कंबल का वितरण किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष सूर्यभान, एसआई शिव कुमार सिंह व स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद थे।

Translate »