क्राइम ब्रांच व थाना राबर्टसगज पुलिस की बड़ी कामयाबी, तीस लाख रूपये के साथ दो शातिर हेरोइन तस्कर गिरफ्तार

सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह
सोनभद्र- विगत कई दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि अबैध रूप से भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी वह बरामदगी हेतु अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद द्वारा अपराध शाखा स्वाट/एस ओ जी/सर्विलांस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक राबर्टसगंज सत्यनारायण मिश्रा की संयुक्त टीम गठित की गई। इस टीम द्वारा अथक लगन वह परिश्रम से अपना आसूचना जंजाल तैयार किया इसी क्रम में कल 23.12. 2021 को स्वाट/एस ओ जी/सर्विलांस टीम व थाना राबर्टसगंज को पुलिस को जरिए मुखबिर खास के सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति हिंदूआरी की तरफ से मोटरसाइकिल पैशन

प्रो लाल रंग से भारी मात्रा में नाजायज मादक पदार्थ हीरोइन लेकर आने वाले हैं यदि जल्दी चला जाए तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर प्रभारी एसओजी साजिद सिद्दीकी स्वार्थ प्रभारी अमित त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस सेल सरोजमा सिंह प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र थाना राबर्टसगंज की टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में बभनौली राबर्टसगंज के पास से समय 21.40 बजे दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी में पहने हुये कपड़ों की जेब से 300 ग्राम हेरोईन गादक पदार्थ बरामद हुआ। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय में मु0 अ0 सं0 756/757/2021 धारा 8/21 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् है- गिरफ्तारी का विवरण

1-आशिष कुमार उर्फ बन्टी पुत्र सिताराम नि० बढौली जयपुरिया स्कूल के पास थाना रावटसगंज जनपद सोनभद्र,
अपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 648 /2019 धारा 8/21 एन. डी.पी. एस.एक्टथाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र,

2-कल्लू उर्फ बिंदेश्वरी पटेल पुत्र राजेंद्र सिंह बढ़ौली चौराहा जनपद सोनभद्र अपराधिक इतिहास मु.अ.सं.1471/2021धारा8/20एन.पी.डी एस बरामदगी का विवरण

  1. नाजायज हेरोइन 300 ग्राम। (अनुमानित मूल्य 30,00000)
  2. एक अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो ।
    पुलिस टीग का विवरण:-
  3. निरी0 सत्य नारायण मित्र प्र०नि० राबर्टसगंज जनपद सोनभद।
  4. निरी0 साजिद सिद्धीकी प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सोनमद ।
  5. उ०नि० सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद सोनमद।
  6. उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीग जनपद सोनभद्र।
  7. उ0नि0 जितेन्द्र कुगार व हे0का0 गेहताब अहमद राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र।
    05, हेड कांस्टेबल अरविन्द सिंह, हे०का० जगदीश गौर्या, हेड कांस्टेबल अमर सिंह, हे0का0 अतुल सिंह हे0का0 चन्द्रभान
    यादव ,का हरिकेश यादव, का0 रितेश पटेल स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
  8. का0 दिलीप कुमार कश्यप का0 अमित कुमार सिंह, का0 प्रकाश सिंह सर्विलांस सेल अपराध शाखा
    सोनभद्र।
    यह सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
Translate »