स्काउट एण्ड गाइड के तहत चार दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- ब्लॉक क्षेत्र के दिघुल गांव में राजकीय हाइस्कूल व कम्पोजिट विद्यालय दिघुल में स्काउट एन्ड गाइड विंग के तहत चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

किया गया है । आज 22 दिसम्बर को द्वितीय दिन मास्टर ट्रेनर सत्य नारायण कन्नौजिया, अमर, व रामरक्षा के द्वारा बच्चो हाईकिंग का प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर रामरक्षा ने बताया कि हम सभी ट्रेनर के द्वारा विद्यालय से सांकेतिक चिन्ह बनाते हुए विद्यालय से 1 किलोमीटर दूर चिन्ह बनाने के साथ ही साथ

जगह जगह चिट्ठीया छिपाते हुए छिप गए और बच्चों को ट्रेनर के साथ ही साथ चिठियो को ढूढने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। वही हाईकिंग के बाद एक कार्यक्रम के अध्यापक आनन्द कुमार व सत्यनारायण कन्नौजिया ने बच्चों के सामने देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया। वही विद्यालय में खेल के मैदान में

अध्यनरत बच्चों को गांठ बंधन, टेंट, तंबू , लकड़ी के ब्रिज, बनाने सहित एक से बढ़कर एक प्रशिक्षण अध्यापकों के द्वारा दिया जा रहा है। इस दौरान संयोजक अरुण कुमार मिश्रा, उपसहसंयोजक उमेश राय, उदय कुमार, संदीप कुमार, राघवेंद्र कुमार दुर्गादत्त, रविन्द्र, संगीत यादव सहित काफी संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।

Translate »