रोटरी क्लब के सौजन्य से कारागार में निरुद्ध महिला, पुरुष बच्चों को कम्बल, ऊनी वस्त्र का वितरण

जरुरत मंद निरुद्ध बंदियों ने गर्म वस्त्र पाकर खुशी का इजहार किया

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- बढ़ती शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए कारागार बुलन्द शहर में रोटरी क्लब के सौजन्य से कारागार में जरुरतमंद निरुद्ध महिला पुरुष और बच्चों को ऊनी कम्बल गर्मशुट समेत बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस शुभ अवसर पर न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र, जिला मजिस्ट्रेट चन्द्रप्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशान्त कुमार भारती, पुलिस अधीक्षक शहर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीबी चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक शंशाक सिंह आईपीएस के करकमलों के व्दारा कम्बल, गर्म शुट व ट्रैकसुट वितरित किए गए। इसी क्रम में रोटरी क्लब बुलन्दशहर फ्रेड्स के सौजन्य से

कारागार को 500 ऊनी कम्बल, बच्चों को सुट व कारागार में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बंदियों को पुरस्कार स्वरूप एडिडास ब्रांड 25 नग गर्म ट्रैकसुट प्राप्त हुए थे। इस अवसर पर रोटरी क्लब के मण्डलायुक्त डी के शर्मा, रोटरी क्लब के शहर फ्रेड्स के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, संयोजक सुर्य भूषण, डब्बू मित्तल व क्लब के गणमान्य पदाधिकारी डा० राजीव अग्रवाल, डाक्टर नीरज सिंघल, डा० राजीव अग्रवाल, डा० यतेन्द्र शर्मा, डा० अभिनव अग्रवाल, डा० गीतंशु शर्मा, अशोक कुमार, मित्तल नरेश गोयल, सुमित महेश्वरी, संजीव बंशल इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात मिजाजी लाल जेल अधीक्षक के द्वारा सभी गणमान्य पदाधिकारियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन डा के. के. द्वारा किया गया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से धीरज कुमार जेलर, नीरज कुमार श्रीवास्तव डिप्टी जेलर, हरेंद्र राठी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Translate »