संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र- नगर पंचायत चुर्क कार्यालय पर मंगलवार को बोर्ड की बैठक अध्यक्ष गीता देवी की अध्यक्षता में गहमागहमी के बीच संपन्न हुई। इस दौरान वार्डों के विकास के लिए सभासदों द्वारा क्ई प्रस्ताव अध्यक्ष को सौंपा गया। बैठक में सभासदों का मुख्य एजेंडा रहा कि कल सोमवार को बिधायक निधि से प्रस्तावित ओपन जिम के कार्य को रोडवेज कर्मचारियों द्वारा रोकने की घोर निन्दा की गयी बैठक में नगर पंचायत सदस्यों एवं अध्यक्ष का कहना है कि अभी तक जो जमीन दी गई थी उसमें रोडवेज वादा द्वारा कोई भी कार्य नहीं कराया गया बल्कि पूरी जमीन पूरा दान बन गई है जिसको देखते हुए नगर पंचायत ने विधायक निधि से प्रस्तावित ओपन
जिम को अपने नगर पंचायत जमीन में बनवा रही थी जिसको की रोडवेज के अधिकारियों ने यह कहकर रोक दिया कि यह जमीन मेरी है परंतु अभी तक पूरी जमीन नगर पंचायत की है इसलिए नगर पंचायत द्वारा जो प्रस्ताव रोडवेज को दिया गया था उस प्रस्ताव को हमारी बोर्ड की बैठक में निरस्त कर दिया गया अब पुनः उस पर नगर पंचायत चुर्क का कब्जा है अब नगर पंचायत चुर्क द्वारा रोडवेज को देने हेतु पुनः विचार करेंगी विचार करने के उपरांत ही रोडवेज को जितना जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। उस जमीन को अपनी जमीन समझे अन्यथा उस में नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्य को रोडवेज के अधिकारी कभी दखलअंदाजी ना करें इंटरलॉकिंग, सड़क, नाली के निर्माण एवं पेयजल योजना का भी सभासदों ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया।