भारत माता की आरती व वंदे मातरम गीत के साथ संपन्न हुआ अमृत महोत्सव कार्यक्रम

-भारत माता की पूजन और आरती से आरंभ हुआ कार्यक्रम।

-विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट ने किया अतिथियों को सम्मानित।

-भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से गूंजा हाइडिल मैदान।

सोनभद्र- स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद सोनभद्र मे स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव समापन जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के हाईडिल मैदान में आयोजित भव्य, देशभक्ति से परिपूर्ण वातावरण में भारत माता के पूजन आरती,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, वक्ता प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश मिश्र (पत्रकारिता विभाग बीएचयू) अध्यक्ष प्रख्यात समाजसेवी शिव शंकर गुप्त, अतिथि अंजली विक्रम सिंह, संजीव सर्राफ को विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी के स्वागत, सम्मान व समाजसेवी हर्षवर्धन केसरवानी के पौधा वितरण से शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि-“भारत के भविष्य युवा हैं, अमर सेनानी वीर सावरकर, सरदार भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस आदि महान विभूतियां देश के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। आजादी हमें कितनी कठिनाई और संघर्षों के बाद मिली है, यह हमारा इतिहास बताता है, 1000 वर्ष के संघर्ष का इतिहास मुसलमानों, अंग्रेजों के अत्याचार, सांस्कृतिक विरासत को लूटने का इतिहास हम सभी जानते हैं।
आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले आदिवासियों गिरीवासियों,मजदूरों, दलितों, पिछड़ों सेनानियों के योगदान के इतिहास को हाशिए पर रख दिया गया।
हमारी सभ्यता और संस्कृति विश्व में सबसे प्राचीन हैं, हम कभी किसी अत्याचारी के सामने रुके, नहीं झुके, हमारे देश का इतिहास सल्तनत काल, मुगल काल के आक्रमणकारियों के संघर्ष का इतिहास है।
हमारा इतिहास स्वालंबन, सुचिता, विश्व बंधुत्व का रहा है
आज इन महान देशभक्तों, क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, तपस्या, बलिदान को स्मरण करने का अवसर अमृत महोत्सव है जो सोनभद्र जनपद में 19 नवंबर (महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती) से आरंभ हुआ और आज समाप्त रहा है ऐसे वीर सपूतों को हम नमन करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी शिव शंकर गुप्ता ने कहा कि-” आज हमें अपने सनातन धर्म पर गर्व है और देश में जहां एक ओर आर्थिक समृद्धि बढ़ रही है वहीं काशी कारिडोर, राम मंदिर, मथुरा कारिडोर, उत्तराखंड के चारो धाम आदि की स्थापना, जीर्णोद्धार, उद्घाटन हमें अपने देश की गौरवशाली संस्कृति से पूरा दिन विश्व परिचित हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन अमृत महोत्सव आयोजन समिति के जिला संयोजक शिक्षक/ पत्रकार भोलानाथ मिश्र ने किया तथा आभार हर्ष अग्रवाल ने व्यक्त किया। आयोजित कार्यक्रम में शिवधारी शरण राय, नंदलाल, बृजेश सिंह, आलोक, पंकज पांडेय, नीरज सिंह, महेश, योगेश, संतोष, सत्यारामण, जितेंद्र, अंजली विक्रम, ज्ञानेंद्र, ललित, अखिलेश, हर्षवर्धन केसरवानी, अमित, हरिओम, अभिषेक, मनीष, पुष्पा,अनिल सिंह, गुरुशंकर, रवि आदि उपस्थित रहे।

Translate »