सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र- ग्राम सभा सिंदुरिया में आयोजित श्रीराम लीला मंचन के दूसरे दिन राम जन्म का मंचन हुआ। जन्म से पूर्व लंकाधिपति रावण अपने सेना को आसुरी प्रवृत्ति के विस्तार के लिए आदेशित करता है उसकी सेना साधु संतों के यज्ञ वेदिका का विध्वंस करना प्रारंभ कर देते हैं उनके पाप रूपी भार से धरती डगमगाने लगती है और देवताओं के समक्ष जाकर रुदन करने लगती है सभी देवता मिलकर भगवान विष्णु से प्रार्थना करते हैं आकाशवाणी होती है भक्तों तुम्हें अब कोई कष्ट नहीं होगा मनुष्य के रूप में दशरथ के यहां मैं अंश सहित अवतार लेता हूं। इसी क्रम में भगवान का अवतार दशरथ के महल में चारों भाइयों के साथ हुआ। इस मौके पर रामलीला
समिति अध्यक्ष सुरेश पांडेय, व्यास जी मुरली तिवारी, डॉक्टर रामगोपाल शास्त्री, नरसिंह तिवारी ,विद्या शंकर पांडेय, पूर्व प्रधान रामनारायण पांडेय, आदित्य पांडेय, प्रेम शंकर पांडेय, विजय शंकर पांडेय,राम जानकी पांडेय, अशोक पांडेय,विशाल पांडेय, अवधेश नारायण पांडेय व सुरक्षा व्यवस्था में चोपन थाने की पुलिस मौजूद रही।