
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत मानपुर गांव के नौतल्ली मोहल्ले में बृहस्पतिवार को करीब 4 बजे अम्बिका मेहता पुत्र स्व0महादेव के घर में अचानक आग लग गयी। जिसके कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अम्बिका मेहता पुत्र स्व0महादेव के घर के सभी सदस्य खेत में किसानी कार्य करने गये हुए थे कि अचानक लगभग 4 बजे उनके घर में आग लग गयी। आस-पास के लोगांे ने जब घर में धूंआ उठता देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर गृहस्वामी व मुहल्ले के लोग घर की ओर दौड़े और आग बुझाने में जूट गये। आग पर काबू पाते-पाते गृहस्थी की सामान समेत धान भी जल गया। घर के सामने बंधी भैंस व उसका बच्चा भी आग की लपटों से झुलस गया। गृहस्वामी के अनुसार आग सार्ट सर्किट के कारण लगना बताया गया। इसकी सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल व डायल 112 पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया। साथ ही लोगों की मदद से आग बुझाने में सहयोग किया। गृहस्वामी ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि अगलगी से हुई क्षति के एवज में अहैतुश सहायता राशि प्रदान करायी जाय।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal