सोनभद्र।राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन सोनभद्र
के तत्वावधान में
जी एस टी ( वस्तु एवं सेवा कर) का पंजीकरण व समस्याओं का समाधान कार्यशाला के पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अग्रवाल धर्मशाला अनपरा बाजार में जीएसटी ( वस्तु एवं सेवा कर )अधिकारी गण मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विजय गोंड़ जी जे सी कार्यपालक (वाणिज्य कर) , ने किया व संचालन श्री गोपाल दास गुप्ता जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन सोनभद्र व डॉ संजय कुमार सिंह (असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर खण्ड 3 सोनभद्र ने संयुक्त रूप से किया। उपस्थित वाणिज्य कर अधिकारियों के स्वागत के पश्चात उपस्थित ब्यापारियों ने अपनी समस्या को रखा जिसका निवारण अलग अलग खंड अधिकारियों ने विधिक पुर्वक समाधान का रास्ता बताया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री विजय गोंड जी ब्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि
जी एस टी पंजीयन ब्यापारी सम्मान का प्रतीक है देश व प्रदेश की विकास योजनाओं में पंजीकृत ब्यापारियों की सक्रिय भागीदारी है जी एस टी पंजीयन ब्यापारी उन्नति की संभावना का प्रथम सोपान है।आप अपनी थोड़ी सक्रियता से जीएसटी प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे आनलाइन कार्य कर सकते हैं जी एस टी संबंधित किसी भी कार्य के लिए आपको सरकारी आफिस तक आने की आवश्यकता नहीं है देश के किसी भी राज्य से खरिदे गये माल पर आई टी सी की निर्वाध सुविधा है 1.5 करोड़ वार्षिक टर्नओवर छोटे व मझोले ब्यापारियों के लिए समाधान योजना है उत्तर प्रदेश में पंजीकृत ब्यापारियों के लिए 10 लाख रुपए का ब्यापारी दुर्घटना बीमा योजना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्नलिखित अधिकारी मौजूद रहे
विवेक सिंह जी जे सी एस आई बी ( वाणिज्य कर सम्भाग मीरजापुर) ,श्री विवेकानंद शुक्ला जी जे सी कार्पोरेट (वाणिज्य कर वाराणसी जोन द्वितीय वाराणसी), श्री अभय कुमार मिश्रा जी डिप्टी कमिश्नर ( वाणिज्य कर खण्ड 1), श्री राकेश सिंह (डिप्टी कमिश्नर खण्ड 2 ), श्री डी पी सिंह (डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर खण्ड 3 ), श्री धनंजय कुमार सिंह (असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर खण्ड 1), श्री शिव कुमार सिंह (असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर खण्ड 2) , श्री सिद्धार्थ सिंह ( असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर खण्ड 4 व 5 ), श्री अनिकेत त्रिपाठी ( वाणिज्य कर अधिकारी खण्ड 1 व 3 ),श्री विजय कुमार पाण्डेय ( वाणिज्य कर अधिकारी खण्ड 4 ),श्री दिनेश वर्मा ( वाणिज्य कर अधिकारी खण्ड 5)
ब्यापार मंडल के पदाधिकारी
गोपाल दास गुप्ता ( जिलाध्यक्ष सोनभद्र) मृत्युंजय केशरी ( जिला महामंत्री सोनभद्र) राजेश गुप्ता (जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र) संजीव मदान, , प्रबुद्ध कुमार चौबे (चुनाव अधिकारी) संजय पाठक,बाल गोपाल चौरसिया, अभिषेक सिंह,मंतोष तिवारी ( जिला कार्यकारिणी सदस्य) नितेश चौहान (नगर अध्यक्ष अनपरा) महेंद्र जैन ( नगर कोषाध्यक्ष अनपरा) रविजीत सिंह कंग ( नगर अध्यक्ष औड़ी) शशि चंद्र राकेश यादव (नगर महामंत्री औड़ी) रतन कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष औड़ी,अनील जैन, पप्पू गुप्ता, संजीव वर्मा, उमेश सिंह सहित सैकड़ों ब्यापारी मौजूद रहे।