प्राईवेट कम्पनी द्वारा आदिवासियों की भूमि अधिग्रहण चल रहे कार्यों को भाजपा पदाधिकारियों ने कराया बन्द

लखनऊ से समाज कल्याण राज्य मंत्री के आने के पश्चात होगी आगे की कार्रवाई।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी आदिवासी बस्ती कुशहिया में आदिवासियों की पुस्तैनी वर्षों से जोत कोड़ा भूमि को प्राईवेट कम्पनी के व्दारा 28 नवम्बर से ही प्रशासन के सहयोग से आदिवासियों की भूमि अधिग्रहण करने के दौरान दो गरीब निरिह आदिवासियों की जमीन समेत घर को जेसीबी मशीन से गिरा कर बेघर करने का सिलसिला जारी रहा। जिसका आदिवासियों ने जिलाधिकारी के कार्यलय पर धरना प्रर्दशन भी किया था लेकिन कोई पहल नहीं की गई। इसके पश्चात 14 दिसंबर मंगलवार सायं 5 बजे भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्राईवेट कम्पनी के व्दारा आदिवासियों की भूमि अधिग्रहण चल रहे कार्यों को मौके स्थल पर पहुंच कर रुकवा दिया। इसके पश्चात भाजपा के पदाधिकारियों ने प्राईवेट कम्पनी के पदाधिकारियों से समाज कल्याण राज्य मंत्री से सेल फोन से वार्ता होने के बाद प्राईवेट कम्पनी ने कार्यो को रुकवा दिया।
उक्त सम्बन्ध में सत्यदेव पाण्डेय भाजपा मण्डल चोपन के मंत्री ने बताया कि 17,18 दिसंबर को समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ के आने के बाद ही आदिवासियों की भूमि अधिग्रहण सम्बन्थित कोई कार्रवाई की जाएगी।तब तक कार्य को बन्द करा दिया गया है। उक्त मौके पर मुख्य रूप से सुनील सिंह भाजपा मण्डल अध्यक्ष, चोपन धर्मेन्दर , अमरनाथ पनिका जिला जीत यादव,बच्चा सिंह, मशालु गिरी, विजय गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Translate »