रिटायर्ड लिपिक के हत्या का आरोपी गिरफ्तार

कई दिनों से फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- थानां क्षेत्र में ग्राम पंचायत मिश्री में खेत की झगड़े में रिटार्यड लिपिक की हत्या हुई थी जिसमे परिजनों में रात्रि में थाना का घेराव कर दिया था जिस पर थाना निरीक्षक समेत सब स्पेक्टर व आरक्षी निलंबित हुए थे। तब से लेकर आज तक हत्या आरोपी की खोज चल रही थी जिस पर पुलिस द्वारा गांव में मुनादी भी कराई गई थी। वही थाना निरीक्षक रमेश यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त हत्या में आरोपी हृदया नन्द दुबे पुत्र अयोध्या दुबे निवासी मिश्री जो धारा 147, 304, 506, 120b के तहत आरोपी है वह कोन तेलगुड़वा मोड़ पर गाड़ी पकड़ने के फिराक में है। थाना निरीक्षक ने अपने हमराही अजमल सुल्तान, इसफ्त खान, त्रिभुवन प्रसाद, शिल्पा शर्मा, पूनम कुमारी ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Translate »