ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत बूटबेढवा ग्राम पंचायत में आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर अन्न महोत्सव योजना के तहत कार्ड धारकों को गेहूं, चावल के साथ-साथ मुफ्त में तेल, चना और नमक का वितरण वार्ड सदस्य संतोष कुमार चंद्रवंशी व पंचायत मित्र राकेश कुमार केशरी की मौजूदगी में किया गया। मौके पर मौजूद डीलर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के द्वारा सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन के साथ-साथ 1-1 केजी तेल, नमक व चना का वितरण किया जा रहा है यह योजना आगामी मार्च 2022 तक चलेगी देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशों के अनुसार खाद्यान्न योजना के साथ-साथ उक्त चीजों का वितरण किया जा रहा है पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को पूरा करने के लिए इस तरह की योजनाएं चलाई जा रही है खाद्यान्न वितरण के दौरान अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड व कोरोना का टीकाकरण जो भी कार्ड धारक नहीं कराए हैं उनके लिए भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर टीम बैठी है और टीकाकरण व आयुष्मान कार्ड बना रही है। इस मौके पर कार्डधारक खुर्शीद, शईद, शंभू चंद्रवंशी, पारस गुप्ता, जावेद, सीताराम चंद्रवंशी, उत्तम देवी, शांति देवी, प्रमिला देवी, चंचला देवी, उर्मिला देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal