

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- भारतीय जनता पार्टी की एक आवश्यक बैठक भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर सम्पन्न हुई, बैठक में बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री/क्षेत्रीय यात्रा प्रमुख सुशील त्रिपाठी मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ मुख्य अतिथि सुशील त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे व घोरावल विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्य ने पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में आगामी 23 दिसंबर 2021 को आने वाली जन विश्वास यात्रा की राबर्ट्सगंज में होने वाली विशाल जनसभा की तैयारी की समीक्षा व आगे की योजना पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला उपाध्यक्ष/जिला यात्रा प्रमुख ओमप्रकाश दूबे ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री/क्षेत्रीय यात्रा प्रमुख सुशील त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ की पार्टी है, हम कार्यकर्ताओं को गर्व है कि हम एक ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता है जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, हम सभी कार्यकर्ताओं को गर्व होता है कि हम राष्ट्रवाद व भारत माता की जय बोलने के लिए काम करते है, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद के लिए काम कर रही है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कश्मीर में धारा 370 को समाप्त किया अयोध्या में राममंदिर का निर्माण करा रही है और आज वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर के कारीडोर का भव्य उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के द्वारा किया गया। यही नही योगी जी ने उत्तर प्रदेश में को अपराध मुक्त करने का काम कर रहे है। आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कहा कि जन विश्वास यात्रा जनपद सोनभद्र में 23 दिसंबर 2021 को चन्दौली जनपद से होकर जिले में प्रवेश करेगी अपने जनपद की सीमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष व जनप्रतिनिधिगण यात्रा का स्वागत करते हुए तिवारीपुर से बेलखुरी, नई बाजार होते हुए राबर्ट्सगंज की विशाल जनसभा स्थल तक लेकर पहुंचेंगे। जहां एक विशाल जनसभा होगी इस विशाल जनसभा में जनपद के हर बूथ से कार्यकर्ता व जनमानस भाग लेंगे इस जनसभा के माध्यम से आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को फतह करने में कारगर साबित होगी। जनविश्वास यात्रा व राबर्ट्सगंज में प्रस्तावित विशाल जनसभा की तैयारी व योजना के लिए 15 व 16 दिसंबर 2021 को जनपद के सभी मण्डलों में बैठक आयोजित की गई है, उस बैठक के माध्यम से हर बूथ से कार्यकर्ताओं व जनमानस को लाने की योजना बनाई जायेगी जिससे इस जनसभा को ऐतिहासिक जनसभा बनाने मे सफलता मिले जिससे 2022 के चुनाव में एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में सफलता मिल सके। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश की संगठन की दृष्टि से 6 क्षेत्रों मे विभाजीत भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र की यात्रा निकल रही है जो हमारे जनपद में 23 दिसंबर 2021 को यात्रा प्रवेश करेगी यात्रा का स्वागत जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा। उसी दिन प्रस्तावित विशाल जनसभा ऐतिहासिक जनसभा होगी। उत्तर प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी चुनाव में पूरी तैयारी के साथ जाने के लिए तैयार है। बैठक में मुख्य रुप से सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत, महामंत्री रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, जीत सिंह खरवार, अमरनाथ पटेल, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी सहित सभी जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, जिला यात्रा व विधानसभा यात्रा संचालन समिती आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal