सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र- सोमवार को नगर के पोस्ट ऑफिस के समीप मछली के दुकानों पर ओबरा एसडीएम जैनेंद्र सिंह के द्वारा छापे की कार्यवाही की गई जहां प्रतिबंधित मांगुर मछली को बरामद कर सोन नदी में ले जाकर नष्ट किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में पोस्ट ऑफिस के समीप स्थित मछली के दुकानों पर प्रतिबंधित मांगुर मछली की बिक्री की सूचना पर ओबरा एसडीएम जैनेंद्र सिंह ने छापा मारा जहां पर दर्जनों मछली के दुकानों पर जांच पड़ताल किया गया जहां एक वाहन पर दुकानदारों के आपूर्ति के लिए रखा गया प्रतिबंधित मांगुर मछली लगभग 30 किलो बरामद किया गया जिसके बाद ओबरा एसडीएम के आदेश पर सोन नदी में ले जाकर उक्त मछली को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि या मछली पालन व बिक्री दोनों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है यह मछली मांसाहारी के साथ ही जलीय प्रदूषण के साथ-साथ मत्स्य संप्रदाय के लिए भी घातक है और मानव जाति के लिए भी खतरा है। कार्रवाई के दौरान मत्स्य विभाग के अधिकारी संतोष कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल अमित सिंह सहित संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।