सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामनाथ पाठक, हरिहर राम पाठक, रघुवीर राम पाठक की जन्मभूमि जनपद मुख्यालय के पसही कला गांव में तिरंगा यात्रा पहुंची। पसही कला गांव स्थित महादेव मंदिर में आयोजित संगोष्ठी में अपना विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवम मिर्जापुर के गांधी कहे जाने वाले पंडित महादेव चौबे के प्रपौत्र, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि “आजादी का अमृत महोत्सव अपने पूर्वजों को जानने, सुनने, समझने और उनकी गाथाओं को एक दूसरे से परिचित कराने का शुभ अवसर है। 112 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती सोनभद्र जनपद में स्वाधीनता आंदोलन के दौरान इस गांव के सेनानीगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, सोनभद्र के सेनानियों ने अंग्रेजो के खिलाफ लोहा लिया था। जनपद सोनभद्र का पसही, परासी, तिलौली आदि ऐसे गांव हैं जहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों की संख्या अधिक रही है। देश पर अपना तन-मन-धन न्योछावर करने वाले सेनानियों को हमारा नमन है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रहे विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक एवं इतिहासकार स्वतंत्र भारत के प्रथम नोटिफाइड एरिया रॉबर्ट्सगंज के अध्यक्ष, प्रख्यात क्रांतिकारी, सेनानी बलराम दास केसरवानी, वृंदा प्रसाद, जगरनाथ प्रसाद, बद्री प्रसाद “आजाद” ज्वाला प्रसाद, गौरी शंकर, श्री राम के प्रपौत्र, कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि दीपक कुमार केसरवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-“आजादी का अमृत महोत्सव हमें स्वतंत्रता आंदोलन के काल का आभास कराता है। आज पूरे देश में तिरंगा ध्वज लेकर देशभक्तों, क्रांतिकारीयो, सेनानीयों की गौरव गाथा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य तिरंगा यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। भारत माता की जय का गगनभेदी उद्घोष, निरंतर जागरूकता ही स्वतंत्रता का मूल है इस मंत्र का प्रचार- प्रसार हमारे तिरंगा यात्री करते हुए समाज को देश भक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं, ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य है कि इनका तन- मन- धन से सहयोग करें और इतिहास के साक्षी बने। संगोष्ठी की अध्यक्षता सेनानी शारदा प्रसाद पाठक के पुत्र श्री प्रकाश पाठक, हरिहर राम पाठक के प्रपौत्र सत्येंद्र पाठक ने अपना- अपना विचार व्यक्त किया। संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन वरिष्ठ समाजसेवी ब्रजेश सिंह, अतिथियों का आभार कार्यक्रम के संयोजक सतेंद्र पाठक और संचालन अमृत महोत्सव समिति के जिला संयोजक भोलानाथ मिश्र ने किया। भारतमाता की आरती पूजन के बाद गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में पण्डित हरिहर राम पाठक, रघुबीर राम पाठक, शारदा प्रसाद पाठक और रामबचन सिंह के नाम का जयकारा लगाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रकाश पाठक, पंकज पाठक, सत्येंद्र पाठक सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों एवं आकाशवाणी केंद्र ओबरा के सुनील तिवारी, समाज सेवी योगेश को अंगवस्त्रम माल्यार्पण कर नंदलाल शुक्ला, ब्रजेश सिंह, पंकज पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया। तिरंगा यात्रा में संतोष पाठक, दिनेश पाठक, महेश, पंकज, जितेंद्र मिश्रा, राम बहादुर, महेश शुक्ला, अखिलेश, नीलेश, अनिल पांडेय, अंकित पाठक, शुभम पाठक, ओमप्रकाश मौर्य, सदानंद, शिवमंगल सिंह, मुन्ना, लालू, सूरज, संजीव पाठक सहित गांव के अन्य संभ्रांत नागरिकों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया।