

रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल-सोनभद्र- घोरावल ब्लाक के केवली गांव में चल रहे दो दिवसीय कुश्ती दंगल रविवार को संपन्न हो गया। जिसमें मुख्य अतिथि व आयोजक साईनाथ हास्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर आर.के. पटेल ने पहलवानों का माल्यार्पण कर कुश्ती आरंभ कराई जिसमें सर्वाधिक 10 लाख की इनामी कुश्ती हुई लोगों में चर्चा थी कि लगभग 26 वर्षों बाद इस तरह की सर्वाधिक इनाम वाली कुश्ती देखने को मिली है जिसे देखने के लिए दूरदराज से काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। चंदौली के शमशेर पहलवान और जम्मू के साकिब पहलवान के बीच 10 लाख के इनामी कुश्ती बराबरी पर छूटी इससे पहले गाजियाबाद की महिला पहलवान अंशु और हरियाणा की पूनम के बीच पांच लाख की इनामी कुश्ती हुई इसमें अंशु ने पूनम को धोबी पाठ डाव से पटखनी देकर पांच लाख का इनाम अपने नाम किया। इसी तरह नेपाल के पहलवान देवा थापा और राजस्थान के जल्लाद सिंह पहलवान के बीच सात लाख की कुश्ती हुई जिसमें जल्लाद सिंह को हराकर देवा थापा पहलवान ने जीत हासिल की इस तरह से कुल 46 जोड़ी पहलवानों के बीच कुश्ती दंगल हुआ। आखिर में मुख्य अतिथि ने कुश्ती दंगल में विजई पहलवानों में निर्धारित इनाम वितरित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अरुण कुमार मौर्य, राजकुमार पटेल, अजय पटेल, महेंद्र सिंह पटेल, अजय गुप्ता, सुरेश, धीरज पाठक, रमेश के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal