मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर ईवीएम मशीन एवं बीबी पैट के बारे में जनता को किया गया जागरूक

संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र- चुनाव की अभी तारीखें निर्धारित नहीं हुई हैं लेकिन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा जगह जगह जनता को ईवीएम मशीन एवं वी वी पैट के बारे में जागरूकता अभियान जोर शोर से चल रही हैं। आज रविवार को जय ज्योति इण्टर कालेज चुर्क तथा ग्राम पंचायत चुर्क में जागरूकता कार्यक्रम में ईवीएम और वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में लोगों को प्रशिक्षित किया गया लेखपाल संजय सिंह ने लोगों को बताया कि मतदाताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है । जहां कहीं भी लोगों को भ्रांति हो भ्रांति दूर की जा रहा है। विशेष रूप से वीवीपैट और ईवीएम मशीन के बारे में कोई भी कुछ जानकारी चाहे तो उसे दी जा रही है। जुनियर इंजीनियर सूर्यमणि यादव ने प्रशिक्षण में लोगों को बताया कि मतदाताओं की आशंकाओं को दूर करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने वीवीपैट को इवीएम मशीन से जोड़ा है ताकि लोगों को भ्रमित नहीं किया जा सके।बताया कि मतदाता के डाले गए वोट एक पर्ची पर सात सेकेंड के लिए वीवीपैट मशीन की स्क्रीन पर दिखेगी। इसमें मतदाता का क्रमांक, उसका नाम व चुनाव चिह्न भी स्पष्ट रुप से दिखेगा। इस दौरान सभी उपस्थित जनसमूह के सवालों का समाधान भी किया गया। मौजूद लोगों को मतदान के दौरान की अन्य प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मताधिकार के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जूनियर इंजीनियर सूर्यमणि यादव , राजेंद्र प्रसाद लेखपाल, संजय सिंह लेखपाल, तहसीलदार सत्यपाल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चुर्क रामप्रवेश यादव तथा गांव की जनता मौजूद रहे।

Translate »