सीडीएस जनरल बिपिन रावत और साथियों के निधन पर दी श्रद्धांजलि

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते अधिवक्ता

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 सैन्य अधिकारियों हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन पर जिले में जगह-जगह शोक सभाओं का आयोजन हुआ। लोगों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित वीर सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। वहीं शहर में एक स्थान पर लोगों ने फूल माला पहनाकर सीडीएस जनरल रावत और उनके सार्थियों को श्रद्धांजलि दी। शहर के रामलीला मैदान कालोनी में वार्ड नंबर तीन में प्रेस क्लब चोपन मनोज चौबे के नेतृत्व में आयोजित शोक सभा में यहां के लोगों ने फूल माला पहनाकर देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और साथियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मनोज चौबे, अजय भाटिया , सुनील तिवारी, अमित सिंह एसडी पांडे, राहुल, संतोष, अमलेश, विजय, अनुज जयसवाल, सद्दाम, विनीत पांडे, विनीत शर्मा, कामेश्वर विश्वकर्मा, ललित कुमार, अजीत पासवान, नफीस कुरेशी, राजेंद्र जैन, सहित कई लोग मौजूद रहे। तमिलनाडु के हादसे में असमयिक काल के ग्रास बने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत तथा 12 अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान प्रेस क्लब चोपन की उपस्थिति में पत्रकारों ने मौन व्रत रखा। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन पर चोपन रामलीला मैदान स्थित जन सहयोगी पत्रकारों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज चौबे समेत प्रेस क्लब के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

Translate »