रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को बीजपुर बाजार में मतदाताओं को ईवीएम मशीन द्वारा मतदान करने का प्रशिक्षण दिया गया।उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर फूलचंद कुमावत ने नए मतदाताओं को ईवीएम मशीन से मतदान करने की जानकारी देकर बताया कि कुछ मतदाताओं को शक रहता है कि हमने जहा वोट दिया वहा न जाकर दूसरी जगह चला गया ये बिल्कुल सरासर गलत है बैलेट यूनिट पर मतदाता अपना वोट देता है और वीवी पैट के स्क्रीन पर सात सेकेंड तक दिखता है कि आप किसे वोट दे रहे है इसके बाद मतदाता द्वारा दिया गया मत कंट्रोल यूनिट में सेव हो जाता है जिसमे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई उम्मीद ही नही है
मतगणना के समय कंट्रोल यूनिट का ही प्रयोग किया जाता है।मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में नए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।इस मौके पर कानूनगो रमेश कुमार,लेखपाल राघेवेंद्र दत्त वर्मा,सन्तोष यादव ग्राम प्रधानपति विश्राम सागर सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।