
दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने आज कृषि मंडी धनौरा स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। क्रय विक्रय समिति तथा विपणन शाखा धान क्रय केंद्र पहुँचे एसडीएम ने अभी तक हुई खरीद व स्टाक रजिस्टर का अवलोकन किया, जांच में उन्होंने दोनों केंद्रों के प्रभारियों को उपस्थित पाया तथा दोनों केंद्रों पर क्रमशः 137.20 कुंटल और 1444 कुंटल धान की खरीद होना पाया गया। क्रय केंद्र पर किसानों के लिए पानी ,साफ सफाई और बैठने की व्यवस्था धान की गयी है ,उन्होंने खरीद में तेजी लाए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित दिया, क्रय केंद्र पर बोरों की कमी के दृष्टिगत उन्होंने डिप्टी आरएमओ से बात की। निरीक्षण के दौरान किसान प्रदीप कुमार , लक्ष्मी नारायण सिंह , रामकिशन आदि उपस्थित रहे। किसानों से धान सत्यापन तथा धान बिक्री में किसी प्रकार की कोई समस्या हुई हो तो उसके बारे में बताने के लिए कहा गया तो लोगों ने बताया कि कोई समस्या नहीं है सत्यापन हो गया है और हम लोग धान की बिक्री कर रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal