आइपीएफ का धरना 59 वें दिन भी रासपहरी में जारी
म्योरपुर/पंकज सिंह
पिछले एक साल से जारी किसान आंदोलन की समाप्ति जनांदोलन की जीत है किसान आंदोलन ने तानाशाह मोदी सरकार को झुकाकर तीनों काले किसान विरोधी कानूनों को खत्म कराया और अन्य मांगे मानने पर भी सरकार को मजबूर किया यह बातें आज रासपहरी में जारी आइपीएफ के अनिश्चित कालीन धरने में वक्ताओं ने कहीं। वक्ताओं ने कहा कि दुद्धी में वनाधिकार कानून के तहत जमीन का मालिकाना अधिकार देने, मनरेगा में काम और बकाया मजदूरी का भुगतान करने, आदिवासी लड़कियों के लिए डीग्री कालेज खोलने, शुद्ध पेयजल जैसी मांगों को भी सरकार को हल करना चाहिए आज धरने के समर्थन में सुपांचुआ, नवाटोला में बैठकें हुई। धरने में आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, मजदूर किसान मंच के जिला संयोजक राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, धनुक प्रसाद गोंड़, मोहन सिंह गोंड़, मायाराम गोंड़, सिंह लाल गोंड़, रामदास गोंड़ आदि लोग रहे।