स्वेटर व स्कार्फ  पाकर बच्चों के चेहरे खिले

सोनभद्र।दिशिता महिला मण्डल रेनूसागर समाज कल्याण के कार्यक्रम करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। दिशिता महिला मंडल अध्यक्षा इन्दू यादव के दिशा निर्देशन में इस कड़ाके की ठण्ड में बिना स्वेटर के स्कूल जा रहे निर्धन नन्हे बच्चों को ठण्ड से निजात दिलाने के लिए दिशिता महिला मण्डल द्वारा प्राइमरी स्कूल के शिशु व कक्षा 1 के बच्चों को 120 स्वेटर व 60 स्कार्फ  का वितरण किया गया।
दिशिता महिला मंडल रेनूसागर प्रत्येक वर्ष शरद श्रतु में अलग-अलग विद्यालयों में बच्चों को गरम कपड़े वितरित करती रही है इसी कडी में आज दिषिता मण्डल रेनूसागर स्थित प्राइमरी स्कूल में बच्चों को स्वेटर व स्कार्फ वितरित किये। दिशिता महिला मंडल ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की तथा आश्वासन दिया  कि भविष्य में भी इसी प्रकार की और भी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए दिशिता महिला मंडल कटिबद्ध है। गरम कपडें पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।  कार्यक्रम में उपस्थित प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य ने दिषिता महिला मंडल का आभार प्रकट करते हुए आशा व्यक्त किया कि इसी तरह के कार्यक्रम भविष्य में करते रहेगें साथ ही उन्होने इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल रेनूसागर की समस्त सदस्याऐं प्रमुख रूप से उपस्थित थी ।

Translate »