साहित्यकारों, पत्रकारों और समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त कर दी बधाई

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव आयोजन समिति के जिला संयोजक पत्रकार भोलानाथ मिश्र को मंगलवार को उनके उत्कृष्ट एवं साहित्यिक संचालन क्रिया के लिए सम्मानित किया गया। गुजरात प्रदेश के चर्चित प्रमुख सचिव रह चुके अवकाश प्राप्त आईएएस वर्तमान में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी ए.के. शर्मा और घोरावल के विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने सारस्वत सम्मान करते हुए
श्री मिश्र जी की अमृत महोत्सव के आयोजनों में सक्रियता की सराहना की। यह जानकारी बुधवार को शहीद उद्यान परासी दुबे के सचिव वरिष्ठ पत्रकार विजयशंकर चतुर्वेदी ने दी । बताया कि सोनभद्र जिले में गांव गांव में वंदेमातरम और भारतमाता की जय गूँज रही है भारतमाता की झांकी निकल रही है लोग भारतमाता की आरती उतार रहे है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया जा रहा है । विचार व कवि गोष्ठी का माध्यम से गौरवशाली अतीत व स्वर्णिम इतिहास पर चर्चा हो रही है। भूले बिसराए गए सेनानियों को याद किया जा रहा है। उपरोक्त सभी कार्यक्रम भोलानाथ मिश्र के संयोजन से ना सिर्फ सफलीभूत हो रहा है ऐतिहासिक स्वरूप भी अर्जित करने की ओर अग्रसर है। श्री मिश्र को सम्मानित किए जाने पर जनपद की प्रमुख साहित्यिक संस्था सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र, उप निदेशक सुशील राही, मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, अखिल भारती कवि सम्मेलनों की स्थापित गीतकार डॉ रचना तिवारी, साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर, पत्रकार सर्वेश श्रीवास्तव, शिक्षाविद डॉ गोपाल सिंह और चंद्रमणि शुक्ला समाजसेवी हर्ष अग्रवाल, बृजेश सिंह और दिनेश सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी स्नेहिल बधाई दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal