
घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)- प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली घोरावल अंतर्गत मुसरधारा गांव निवासी संतोष जायसवाल की नाबालिग पुत्री चार दिसम्बर शाम पांच बजे के लगभग हैंडपंप पर पानी भरने गई थी तभी डोमहर गांव निवासी सुदर्शन पुत्र बुद्धिराम नाम का युवक लड़की के साथ छेड़खानी करने लगा लड़की के विरोध करने पर सुदर्शन ने उसके साथ जबरदस्ती करना चाहा वह उसके कपड़े फाड़ दिए जिसका लड़की ने विरोध किया और शोरगुल मचाने लगी। लड़की की आवाज सुनकर उसके परिवार वाले दौड़े-दौड़े उसके पास गये तभी युवक वहां से फरार हो गया और अपने परिवार वालों के साथ सुदर्शन, सुधाकर, हीरावती पुत्रगण बुद्धिराम, सुरजी पत्नी बुद्धिराम बुद्धिराम पुत्र चिन्नी निवासी डोमहर गोलबंद होकर पीड़िता के परिवार पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार के साथ हमला बोल दिए जिसमें पीड़िता के परिवार के पांच लोगों को गंभीर चोटें आई आसपास के लोग घायलों को एंबुलेंस द्वारा घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जहां से उनकी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया तथा थाना कोतवाली घोरावल में मुकदमा दर्ज किया गया किंतु घटना के 4 दिन हो जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिससे आरोपी पीड़िता के परिवार को मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वही इस संबंध में थाना प्रभारी देवता नंद से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 323, 506, 354 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दबिश दी जा रही है आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे, बताते चलें कि आरोपी बुद्धिराम पुत्र चिन्नी कोतवाली घोरावल में चौकीदार के पद पर कार्यरत है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal