प्रधान पर भ्रष्टाचार का जांच रिपोर्ट आने पश्चात भी कोई कार्रवाई न होने से सदस्यों में आक्रोश

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा के दस सदस्यों ने प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 16 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रर्दशन कर जिलाधिकारी से स्थलिय जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके तहत 2 दिसम्बर को डिसी मनरेगा अधिकारी सोनभद्र के द्वारा अपने सम्बन्थित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरिक्षण किया था।
जिसकी जांच रिपोर्ट में अपनी कार्यालय उपायुक्त श्रम के पत्रांक 520 दिनांक 4 दिसम्बर के सन्दर्भ में ग्राम पंचायत मारकुंडी के अमृता पत्नी रिंकू की जांच की गई, जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत मारकुंडी में की गई शिकायत सत्य है। यहां पर गलत तरीके से मनरेगा की भुगतान किया गया है जो शासकीय धनराशि का दुरुपयोग की श्रेणी में आता है। उक्त सम्बन्ध में अपना स्पष्टिकरण 3 दिवस के भीतर कार्यालय में प्रस्तुत करें। आप का स्पष्टीकरण सन्तोष‌ जनक न होने पर आप के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। लेकिन आज विभागीय अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई न करने से ग्रामीणों एवं सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है।

Translate »