100 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से चीफ रेलवेसेफ्टी,चीफ एडमिनिट्रेशन, डीआरएम का सैलून दौडा

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- बार्डर से लगभग 16किमी पर स्थित महुअरिया रेलवे स्टेशन से विंढमगंज के बीच निर्माणाधीन डबल लाइन का ट्रायल आज देर शांम किया, इस दौरान ट्रैक पर 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पेशल सैलून ट्रेन सवार संबंधित अधिकारियों ने दौड़ाकर कर ट्रैक का परीक्षण किया। इससे पूर्व इंस्पेक्शन ट्राली से संबंधित अधिकारी विंढम गंज रेलवे स्टेशन पर सैलून ट्रेन से उतर कर लाली से नवनिर्मित जगह-जगह बनी पुलिया का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सीआरएस ट्रैक का इंस्पेक्शन किया। रेलवे के सहायक अभियंता पीके श्रीवास्तव ने बताया कि विंढमगंज -महुअरिया रेलवे स्टेशन के बीच बने डबल रेलवे लाइन छोटी छोटी पुलिया व रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग को क्रश कर रही। रेलवे लाइन जो घिवही गेट नम्बर 50 का भी बारीकी से निरीक्षण व ट्रायल लिया गया, निरीक्षण के दौरान चीफ रेलवे सेफ्टी( सीआरएस) अनन्त मधुकर चौधरी पूर्वी प्रमंडल, चीफ एडमिनिट्रेशन ऑफिसर दिनेश कुमार व डीआरएम आशीष बंसल का महुअरिया स्टेशन पर आगमन हुआ तथा नवनिर्मित बने प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर दो पर जाने के लिए ओवरब्रिज का भी शुभारंभ किया तत्पश्चात विंढमगंज में खड़ी सलून लगभग 3:00 बजे महुअरिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची और शुभारंभ के पश्चात रेलवे स्टेशन से उक्त अधिकारी सलून पर सवार होकर विंढमगंज की ओर 100 ,110 की स्पीड में रेलवे ट्रैक का ट्रायल किया। इस दौरान विंडमगंज रेलवे स्टेशन व महुअरिया रेलवे स्टेशन पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ देखने के लिए लगी रही पूर्व में ही जनमानस से अपील किया है कि कोई भी व्यक्ति रेलवे लाइन के समीप ना आये और ना ही अपने मवेशियों को लाइन की तरफ आने दे जिससे हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल के समय किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वहीं रेलवे के उच्चाधिकारियों के आने की सूचना पर दर्जनों ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ने महुअरिया रेलवे स्टेशन के पास 166 नम्बर पुलिया के अंदर से रोड बनाने के साथ साथ आवागमन बहाल करने की मांग की तथा महुअरिया रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, सिंगरौली पटना एक्सप्रेस की ठहराव की मांग पत्र सौंपा। इस दौरान ग्राम प्रधान पतरिहा किरण चौबे, पोलवा ग्राम प्रधान राकेश कुमार गुप्ता, जोरूखाड ग्राम प्रधान विमल यादव, जाताजुवा ग्राम प्रधान नंदकुमार, जामपानी ग्राम प्रधान सहित सकरार अहमद, रमेश कुमार, उमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, दीनानाथ, प्रदीप कुमार ,संतोष कुमार, परमानंद ,श्याम बिहारी यादव, दिनेश प्रसाद, महेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Translate »