भूख हड़ताल के दुसरे दिन भी जारी प्रधान संघ ने दिया समर्थन

मांग पूरी नही होने तक जारी रहेगा भूख हड़ताल-दिनेश यादव ग्राम प्रधान

महुली-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- दुद्धी ब्लांक के फुलवार गांव की घघिया बंधी छः वर्ष पूर्व भारी बारिश के कारण टूट गया था जिसका मरम्मत अब तक नहीं होने से ग्रामीणों ने सोमवार से भुख हड़ताल सुरु कर दिया। जिसके बाद बंधी मरम्मत के समर्थन में मंगलवार को दुद्धी प्रधान संघ भी आया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में यही एक बंघी थी जो हमेशा पानी से भरा रहता था इसी बंधी से खेतों की सिंचाई कर खेती किया जाता था। गांव में सिंचाई का कोई साधन नहीं होने से खेती भगवान भरोसे है। बंधी टूटने के बाद उच्च अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों व मुख्यमंत्री तक मरम्मत के लिए मांग किया गया पर 6 वर्ष बाद भी इसकी सुधि लेने के लिए कोई आगे नहीं आया। ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि इस बंधी के समय पर निर्माण न होने से आस-पास के ग्रामीणों, किसानों की खेती के लाले पड़ गये हैं बरसात के पानी के बाद पूरे वर्ष तक पानी से लबालब रहने वाली बंधी आज अपने हाल पर रोना रो रही है। बंधी के टूटने से आस-पास के क्षेत्र का जल स्तर भी नीचे चला जाता है, जिससे गर्मी में पानी की काफी समस्या उत्पन्न हो जाती है। हर जगह से हार जाने के बाद ग्रामीणों ने विचार-विमर्श कर भूख हड़ताल शुरु किया है। गांव के महत्व पुड़ बंधी की मरम्मत नहीं होने से दुद्धी ब्लांक प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव ने प्रधानो के साथ बंधी पर पहुंच समर्थन किया कहा कि यह गांव महत्वपूर्ण बंधी है जिसका मरम्मत होनी चाहिए। इस मौके पर दशइ यादव, कृपा शंकर, संजय कनौजिया, सीताराम, राम प्यारे, भलन राम, राम प्रसाद सहित सैंकड़ों लोगों मौजूद रहे।

Translate »