-आदिवासियों के विरोध प्रदर्शन के पश्चात दो दिन कार्य करने बन्द करने के बाद पुलिस प्रशासन के सहयोग से भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरु किया

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी कुशहियां में प्राइवेट कंपनी के द्वारा आदिवासियों की भूमि अधिग्रहण कार्य 28 नवम्बर से शुरु किया था। जिसमें दो गरीब आदिवासियों को बिना सूचना दिये उनके घरों को जेसीबी मशीन से गिरा दिया था। जिसका आदिवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया था। इसके पश्चात दो दिनों कार्य बंद कर 2 दिसम्बर को सदर एसडीएम और प्राइवेट कंपनी के प्रबंधक सुधीर मिश्रा आदिवासियों से वार्तालाप कर मामला शांत कराने का प्रयास किया था। लेकिन कोई हल न निकालने पर शनिवार को दोपहर के पश्चात पुलिस प्रशासन के सहयोग से आदिवासियों की जोत कोड़ा लगी फसल को जेसीबी मशीन चला कर जमीन को कब्जा कर वन विभाग को भूमि देने की प्रक्रिया शुरु करा दिया है। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव ने पहुंच कर इस कार्यवाई का विरोध करते हुए कहा की आदिवासियो वनवासियो की मौलिक भूमि बेदखल के लिए संघर्ष जारी रहेगा प्राइवेट कम्पनी की मनमानी नही चलने दी जाएगी। इस मौके पर स्थानिय पुलिस समेत प्राईवेट कम्पनी के सुरक्षा गार्ड एंव कर्मचारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal