धूमधाम से मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस

सत्येंद्र कुमार पांडे ने दिव्यांगों को बताया कि” दिव्यांगता अभिशाप नहीं चुनौती है”।

सोनभद्र।उर्जान्चल में धूमधाम से मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस।बताते चले कि 3 दिसंबर को लाल टावर दुर्गा मंडप में धूमधाम से विश्व दिव्यांग दिवस को मनाया गया ।जिसमें मस्तान पुष्पा ,मन धारी ,जग बनती, शैलेश ,श्रीकांत, मंजू, नीलम, सिकंदर ,रामचंद्र ,विनोद, परवीन सहित कुल 50 दिव्यांग उपस्थित रहे! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजेश गिरी संचालक प्रवीण गुप्ता अध्यक्ष रामचंद्र विश्वकर्मा एवं असगर हुसैन और सुनीता ने रजिस्ट्रेशन काउंटर संभाला मंच पर श्री विश्राम बैसवार, सत्यांश शेखर मिश्रा, और गायत्री परिवार से ओम शंकर सिंह ,शंभूनाथ गुप्ता, विद्याधर पांडे ,सूखी लाल, उषा गिरी, विंध्यवासिनी सिंह एवं अर्चना श्रीवास्तव उपस्थित रहे! कार्यक्रम के उद्बोधन में सत्येंद्र कुमार पांडे ने दिव्यांगों को बताया कि” दिव्यांगता अभिशाप नहीं चुनौती है”। सत्येंद्र पांडे ने अनेक दिव्यांगों का उदाहरण देते हुए उन्हें यह समझाने का प्रयास किया कि दिव्यांग लोग नॉर्मल लोगों से किसी मामले में कम नहीं हैं। यदि दिव्यांग परिश्रम करें तो वह नॉर्मल व्यक्ति से आगे निकल सकता है। सत्येंद्र पांडे ने दिव्यांगों के लिए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली अनेक योजनाएं जैसे पेंशन योजना ,शादी अनुदान योजना,स्वरोजगार योजना, दिव्यांग आरक्षण के साथ अनेक सारी योजनाओं को बताते हुए यह बताया कि जानकारी ना होने के कारण दिव्यांग इन सारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। कार्यक्रम के अंत में गायत्री परिवार की ओर से आए हुए लोगों के द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ और मिष्ठान वितरण के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Translate »