दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर आज शुक्रवार को लगने वाले रोजगार मेला हंगामे का भेंट चढ़ गया । लोगों का आरोप था कि पंजीयन के नाम पर अभ्यर्थियों से ₹300 प्रति अभ्यर्थी लिया जा रहा था वहां पर कतिपय लोग और कुछ अभ्यर्थी पहुंच कर रोजगार मेले में हंगामा खड़ा कर दिया जिससे मेले का आयोजन रद्द कर दिया गया। इसकी जानकारी कुछ लोगों को द्वारा पुलिस को दी गई पुलिस मेले के आयोजन करता को कोतवाली बुलाया और पत्रावली यों की जांच पड़ताल किया तो पुलिस ने सही पाया जिसके बाद आयोजकों ने रोजगार मेले को रद्द कर दिया। बता दें कि 12 वी पास युवक /युवतियों को प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर था। इसमें आई टी आई, टेक्निकल सहित अन्य श्रेणी के रोजगार के लिए चयन किया जाना था। इसके लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज के रूप में 300 रुपये का शुल्क निर्धारित है। एशियन क्रिटिव सॉल्यूशन एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय एम डी पुनीत राय ने बताया कि 3 दिसम्बर को दुद्धी तहसील मुख्यालय के टाउन क्लब मैदान पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सोनभद्र में 4 जगहों पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है जिसमें कुल मिलाकर लगभग 2 हजार युवक और युवतियों का चयन किया जाएगा।