सोनभद्र।विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी संक्रमण से बचाव के प्रति जन-जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। एचआईवी संक्रमण से हर साल लाखों लोग इस गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते है। विश्व एड्स दिवस की इस वर्ष की थीम “असमानता एवं एड्स को समाप्त करें” थी । इस थीम के संबंध में उपस्थित जनों के जरिए जन-जागरूकता फैलाने एवं स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी सिंगरौली के कर्मचारियों और सीआईएसएफ शक्तिनगर यूनिट के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें एनटीपीसी सिंगरौली की टीम विजयी रही|
ज्ञात हो कि इस मैच में एनटीपीसी सिंगरौली के कर्मचारियों ने सीआईएसएफ से 40 रन के अंतर से जीत हासिल की। एनटीपीसी के कर्मचारियों की टीम ने कुल 116 रन बनाए, जबकि सीआईएसएफ यूनिट की टीम ने 76 रन बनाए। यह क्रिकेट मैच स्पोर्ट्स काउंसिल, एनटीपीसी` सिंगरौली के संयोजन द्वारा आयोजित किया गया। मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच आयोजन के दौरान कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया गया एवं विश्व स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्ज की गई| साथ ही यह संदेश दिया गया कि हमें स्वस्थ एवं समृद्ध समाज का निर्माण करना है|