
सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत 23 नवंबर को एम ० आई ० एस ० पर प्रदर्शित आकड़ों के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा की गई समीक्षा में विकास खण्ड चोपन मानव दिवस सृजन के लक्ष्य 689671 के सापेक्ष 922271 मानव दिवस का सृजन किया गया जो की मासिक लक्ष्य का 133.73 प्रतिशत है तथा मिशन 100 दिवस का रोजगार का वार्षिक लक्ष्य 6538 के सापेक्ष 6830 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। विकास खण्ड चोपन में 100 दिवस का रोजगार दिये जाने में वार्षिक लक्ष्य का 8.14 प्रतिशत है तथा विकास खण्ड चोपन द्वारा श्रमांश की धनराशि का ससमय भुगतान 96.83 प्रतिशत किया गया है , जो कि जनपद के ससमय भुगतान 94.58 प्रतिशत एवं प्रदेश के ससमय भुगतान 86.89 से अधिक है । उक्त कार्य के लिए विकास खण्ड में कार्यरत खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी टी के सिबू द्वारा प्रशस्ति पत्र जारी कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal