पंकज सिंह

म्योरपुर-सोनभद्र- म्योरपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बभनडीहा स्थित एफसीआई गोदाम, म्योरपुर सहकारी लैम्पस, ग्राम लिलासी, आरंगपानी व सांगोबांध में विगत वर्ष धान क्रय केंद्र संचालित किया गया था और किसान अपना धान इन धान क्रय केंद्रो पर बेच रहे थे। परंतु इस वर्ष सभी धान क्रय केंद्र बंद पड़े है जिससे किसान अपना धान बेचने हेतु परेशान हो रहे है।किसानों की इस समस्या को लेकर म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने उक्त धान क्रय केंद्रों को खोले जाने हेतु उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार को पत्र दिया है जिससे किसानों की समस्या का निराकरण हो सके ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal