
सोनभद्र -इमलीपुर(रोहित कुमार त्रिपाठी) – करमा थाना अंतर्गत इमलीपुर कर्मा मुख्य नहर सम्पर्क मार्ग पर जुड़वारिया गांव में खेत की जुताई करने ट्रैक्टर लेकर जा रहे बैडाड़ निवासी संदीप सिंह उर्फ डब्बू पुत्र स्वर्गीय बृजमोहन सिंह उम्र लगभग 26 वर्ष के ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने के कारण सीधे नहर में जाकर पलट गया जिसमें चालक संदीप सिंह उर्फ डब्बू ट्रैक्टर के नीचे दब गये। यह हादसा देखकर राहगीरों ने तुरंत परिजनों को सूचना दिया काफी संख्या में पहुंचकर परिजनों ने बड़ी मशक्कत के साथ ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए युवक को बाहर निकाला और तुरंत आनन-फानन में इमलीपुर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया परंतु गंभीर हालत देख रावर्टसगंज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार चालक का एक हाथ बुरी तरह से घायल हो गया है और जबड़ा भी टूट गया है तथा शरीर में काफी अंदरूनी चोटें भी आई है। आपको बता दें कि इस सप्ताह की उक्त स्थान पर यह दूसरी घटना है जिसमें चार वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई थी और विगत कई वर्षों में भी उक्त स्थल के आस-पास कई दुर्घटनाएं घटित हुई हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal