
दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- 30 नवम्बर को उ0प्रा0वि0 कादल (कंपोजिट) के परिसर में दिव्यांग परिषदीय बच्चों की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व माँ सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव ने पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ की। श्री यादव ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है बच्चों को कभी भी हीन भावना का शिकार न होने दें। दिव्यांग बच्चे भी खेलकूद कर सकते हैं, प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं व पुरस्कृत हो सकते हैं। इसके लिए शासन के निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों की अलग से ब्लॉक,जिले व राज्य स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिता करायी जाती है विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन ने कहा कि बच्चों के विकास में दिव्यांगता कभी आड़े नहीं आनी चाहिए। अभिभावकों से अनुरोध है कि दिव्यांगता को कमजोरी नहीं हथियार बनाकर इस्तेमाल करना सिखाएं। ब्लॉक दुद्धी के दिव्यांग बच्चों के शिक्षक सन्दीप कुमार ने कहा कि प्रोत्साहन व ध्यान देने से दिव्यांग बच्चे भी अच्छा विकास कर सकते हैं। क्रीड़ा प्रतियोगिता से इनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है यहाँ से चयनित बच्चे जिले पर प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजबली सिंह, शैलेश मोहन, अनीता मिश्रा, सीमा कुमारी व अनेकों अभिभावक उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal