सोनभद:-राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास मंगलवार दोपहर बाद ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती के पैर का पंजा कटने से गंभीर रूप से घायल हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसएन मिश्रा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बैठीगांव गांव निवासी रामधनी की 21 वर्षीय पुत्री प्रतिमा कुछ महीनों से पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार में अस्थाई रूप से रह रही थी। वह मंगलवार को बाजार आई हुई थी। घर वापस लौटते समय रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आ गई और पैर का पंजा कट गया। जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवा दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal