सोनभद्र । ग्राम सभा कुड़वा और नेरुईयादामर में अब तक सैकड़ों मौतों पर जिला प्रशासन की चुप्पी हैरान कर देने वाली है। शीतकालीन को देखते हुए बिरसमुंडा फाउंडेशन की टीम कम्बल बितरण करते हुए लोगों से मिली जानकारी को सांझा करते हुए अधिवक्ता विकाश शाक्य ने कही।
श्री शाक्य ने बताया कि बिरसमुंडा फाउंडेशन के सचिव रोनिका शर्मा और संज्ञा मिश्रा के साथ शीत कालीन समय को देखते हुए कम्बल बितरण करने फ्लोराइड पीड़तों के बीच निकले थे। बात चीत में ग्रामीणों ने बताया कि पानी मे आर्सेनिक,और फ्लोराइड की मात्रा अत्यधिक होने के कारण अब तक सैकड़ो लोगों की मौतें हो चुकी हैं। खास तौर पर रोहीनवांदामर और गोबर दहां में अत्यधिक पीड़ित हैं जो चलाने फिरनें में भी असमर्थ है कोई अधिकारी अमला और जनप्रतिनिधि ने भी आज तक सुध नही लिया। ठंड को देखते हुए कम्बल वितरण करने पहुंचने पर यह जानकारी सामने आयी। जिलाप्रशासन से मांग की कि क्षेत्र में कैम्प लगा कर लोगों को दिव्यांग का प्रमाणपत्र बनवाया जाय , मेडिकल कैम्प और उन्हें चलने फिरनें का उपकरण दिया जाय। शुद्ध पे जल के लिए त्वरित गति दे सुविधाएं दी जाय।


SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal