ओवर लोड वाहनों में मचा हड़कंप
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सोमवार की रात्रि कालीन अभियान के तहत चोपन से मारकुंडी अवई पेट्रोल पंप तक कुल 25 ओवर लोड वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 13 ओभर लोड वाहनों को चालान कर चोपन थाना थानाध्यक्ष को सौंप दिया गया वही 12 ओवर लोड वाहनों का आनलाइन चालान किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एस डी एम, खनन विभाग इंस्पेक्टर सर्वेयर, आर टी विभाग से पी एस राय, पी टी ओ विकास स्थाना एवं चोपन थानाध्यक्ष और गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी राजेश सिंह अपने दल-बल के साथ मुस्तैद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal