संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
सोन पम्प नहर में दोस्तों के साथ स्नान कर रहा एक बालक पानी में डूब गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने नहर को बंद करा करबालक की तलाश में ग्रामीणों को नहर में उतारा ग्रामीणों के बड़ी मशक्कत के बाद बालक की लाश नहर में मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरा के चरका टोला निवासी ओम प्रकाश पुत्र सनीत कोल उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत कुरा (चरका टोला) मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे चरका टोला के ही कुछ दोस्तों के साथ सोन पम्प नहर में नहाने के लिए निकला था। ओमप्रकाश नहर में दोस्तों के साथ स्नान कर रहा था। अचानक वह गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने भागकर इसकी सूचना उसके परिवारीजनों को दी। यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में गांव के सैकड़ों लोग नहर की तरफ दौड़े। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। चुर्क चौकी प्रभारी सुधीर सिंह ने तत्काल सोन पम्प नहर का पानी भी बंद कराया, लेकिन बालक का कही पता नहीं चल पा रहा था उसके तुरन्त बाद चौकी प्रभारी ने नहर में जाल लगवा कर ग्रामीणों को नहर में उतारा ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत के बाद बालक का शव नहर में मिला शव मिलते ही चुर्क चौकी प्रभारी सुधीर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया