बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। विकास खंड के समस्त विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं एवं “धरती के लाल” लाल बहादुर शास्त्री जी की 118वीं जयंती मनाई गई। समारोह का शुभारंभ विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय के बच्चों ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। निशा, वन्दना, संध्या, अमीसा और आकृति ने सुमधुर स्वर में “रघुपति राघव राजा राम” भजन प्रस्तुत किया। श्रेया,अंकिता,समृद्धि एवं आरुषि ने “वैष्णव जन तो तेने कहिए” भजन प्रस्तुत किया तथा नेहा पाठक ने एकल गीत “दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल” प्रस्तुत किया। वरिष्ठ शिक्षक श्री गोपाल कृष्ण मिश्र ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। समारोह के अंत में अपने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समस्त प्रधानाचार्यों ने गांधी जी के दर्शन को अपने स्वभाव का अंग बनाने की प्रेरणा देते हुए विद्यार्थियों को गांधी जी एवं शास्त्री जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर कोविड नियमों का पालन करते हुए शिक्षकगण सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ निबंध प्रतियोगिता बात-विवाद प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राजकीय इंटर कॉलेज ब्लाक संसाधन केंद्र दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज जनता इंटर कॉलेज, उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान देवनाटोला, अमेरिकन पब्लिक स्कूल, अभिरन कुवंर ग्रामोदय इंटर कॉलेज, डुमरहर शिवम संकल्प इंटर कॉलेज, बकरिहवां समेत अन्य विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए ।