
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- कोन रेंज के वन विभाग के दरोगा रजनीश कुमार पांडेय की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जयसवाल ने की। विभाग के अधिकारियों स्टाफ सदस्यों ने उन्हें विदाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। जिला वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार माथुर ने रजनीश कुमार पांडेय के कार्यकाल को सराहा व स्टाफ सदस्यों ने उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया। रजनीश कुमार पांडेय 41 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए हैं, वर्ष 1981 से अपना कार्यकाल शुरू करने वाले रजनीश कुमार पांडेय वर्ष 1988 में वन रक्षक पद पर सेवा में नियमित रूप से आए, यहां 23 सालों तक कार्यरत रहे। इसके बाद वर्ष 2011 में पदोन्नत होकर वन दरोगा बने और ओबरा वन प्रभाग की जूगैल, ओबरा, डाला तथा कोन रेंज में जुलाई 2018 में आए तथा इसी रेंज में 30 सितम्बर 2021 को सेवानिवृत्त हो गए। इस विदाई समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शशांक शेखर मिश्रा, विशिष्ट अतिथि व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल, वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार माथुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal